कर्नाटक: शिवकुमार ने ‘कार्टियर वॉच’ पर सफाई दी, भाजपा नेता पर किया पलटवार
कर्नाटक: शिवकुमार ने ‘कार्टियर वॉच’ पर सफाई दी, भाजपा नेता पर किया पलटवार
बेंगलुरु, पांच दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता चलवाडी नारायणस्वामी पर पलटवार करते हुए लोकायुक्त को सौंपे गए हलफनामे में महंगी ‘कार्टियर’ कलाई घड़ी के रिकॉर्ड के साथ सफाई दी।
उन्होंने खुद को एक ‘साफ सुथरा व्यक्ति’ बताते हुए पूछा कि क्या उन्हें या मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को अपनी पसंद की घड़ी पहनने का अधिकार नहीं है?
विधान परिषद में विपक्ष के नेता नारायणस्वामी ने महंगी घड़ियों के बारे में सवाल उठाया था, जिसके एक दिन बाद शिवकुमार ने यह सफाई दी।
शिवकुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “चलवाडी नारायणस्वामी, कृपया मेरे द्वारा लोकायुक्त को प्रस्तुत हलफनामे पर एक नजर डालें।”
इस पोस्ट में 28 अक्टूबर को लोकायुक्त के पास घोषित संपत्ति के दस्तावेज भी शामिल हैं, जिनमें नौ लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी और क्रमशः 23,90,246 रुपये और 12,06,000 रुपये की दो ‘कार्टियर’ कलाई घड़ियों का उल्लेख है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का अपनी सुविधा के लिए झूठ बोलना न केवल गलत है, बल्कि आपकी (नारायणस्वामी) ईमानदारी को भी कमजोर करता है।”
उन्होंने कहा, “मैं एक साफ सुथरा व्यक्ति हूं और मैंने सच को खुलेआम साझा किया है। क्या मुझे या यहां तक कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भी अपनी पसंद की घड़ी पहनने का अधिकार नहीं है? मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप निराधार टिप्पणियां करने से बचें और अपने संवैधानिक अधिकार का बुद्धिमानी और जिम्मेदारी से प्रयोग करें।”
शिवकुमार ने कहा कि सभी विवरण रिकॉर्ड में हैं और अगर भाजपा नेता चाहें तो वे लोकायुक्त कार्यालय में आकर स्वयं हलफनामे की पुष्टि कर सकते हैं।
जब शिवकुमार, दो दिसंबर को नाश्ते के लिए सिद्धरमैया के घर गये तब दोनों शीर्ष नेताओं ने कथित रूप से एक जैसी कार्टियर घड़ियां पहनी हुई थीं।
विपक्षी भाजपा ने महंगी घड़ियों की आलोचना की और इस पर सवाल उठाए थे।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



