कर्नाटक में विधान परिषद की छह सीट के लिए तीन जून को चुनाव

कर्नाटक में विधान परिषद की छह सीट के लिए तीन जून को चुनाव

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 06:13 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 06:13 PM IST

बेंगलुरु, दो मई (भाषा) कर्नाटक में विधान परिषद की छह सीट के लिए तीन जून को चुनाव होगा जबकि मतगणना छह जून को होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ये सीट वर्तमान विधान परिषद सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुई हैं।

ये सीटें तीन स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित हैं।

आयोग के एक बयान के अनुसार, कर्नाटक उत्तर-पूर्व स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित डॉ. चंद्रशेखर बी पाटिल, कर्नाटक दक्षिण-पश्चिम स्नातक क्षेत्र के अयनुरु मंजूनाथ, बेंगलुरु स्नातक क्षेत्र के ए. देवेगौड़ा, कर्नाटक दक्षिण-पूर्व शिक्षण क्षेत्र के डॉ. वाई ए नारायणस्वामी, कर्नाटक दक्षिण-पश्चिम शिक्षण क्षेत्र के एस एल भोजे गौड़ा और कर्नाटक दक्षिण शिक्षण क्षेत्र के मारिथिब्बे गौड़ा 21 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

बयान के अनुसार अधिसूचना नौ मई को जारी की जाएगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 मई जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 मई है।

बयान में कहा गया है कि मतदान तीन जून को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा तथा मतगणना छह जून को होगी।

भाषा जोहेब माधव

माधव