कर्तव्य पथ प्रदर्शन: दिल्ली की अदालत ने 10 आरोपियों को जमानत दी
कर्तव्य पथ प्रदर्शन: दिल्ली की अदालत ने 10 आरोपियों को जमानत दी
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने कर्तव्य पथ पर एक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 10 प्रदर्शनकारियों को मंगलवार को जमानत दे दी, जहां मारे गए माओवादी कमांडर मड़वी हिडमा के कथित तौर पर समर्थन में नारे लगाए गए थे।
बारह आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रही अदालत ने एक को राहत देने से इनकार कर दिया और एक की याचिका को बुधवार तक स्थगित कर दिया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट अरिदमन सिंह चीमा ने अहान अरुण उपाध्याय, समीर फैयाज, विष्णु तिवारी, सत्यम यादव, प्रकाश राज गुप्ता, श्रेष्ठ मुकुंद, बंका आकाश, आत्रेय चौधरी, तान्या श्रीवास्तव और अभिनाश सत्यपति को 15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी।
अदालत ने कहा कि सभी डिजिटल साक्ष्य, जिसमें सीसीटीवी फुटेज, प्रदर्शन के वीडियो क्लिप और आरोपियों के मोबाइल फोन शामिल हैं, पुलिस द्वारा जब्त कर लिए गए हैं और जांच एजेंसी के लिए उपलब्ध हैं।
भाषा तान्या शोभना
शोभना

Facebook



