प्रवासी मजदूर की हत्या के बाद कश्मीर आईजी ने आतंकवादी रोधी अभियान को तेज करने का निर्देश दिया

प्रवासी मजदूर की हत्या के बाद कश्मीर आईजी ने आतंकवादी रोधी अभियान को तेज करने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 09:55 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 09:55 PM IST

श्रीनगर, 18 अप्रैल (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश में एक प्रवासी मजदूर की हत्या के एक दिन बाद कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी के बिरदी ने घाटी में ‘शेष आतंकी खतरों’ को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों को आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया।

बिरदी ने बुधवार की घटना के मद्देनजर सुरक्षा की समीक्षा के लिए यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक बैठक की अध्यक्षता की।

बिहार के बांका जिले के रहने वाले राजा शाह की अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बिरदी ने एक बैठक में कहा, “ शेष खतरों को खत्म करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियानों को बढ़ाएं और आतंकवादियों के सहयोगियों और राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें।” इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने चुनावी प्रक्रिया की शुचिता को बनाए रखते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रणनीतियों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘आईजी ने जिला पुलिस प्रमुखों को किसी भी संभावित आतंकवादी घटना को रोकने के लिए मौजूदा रणनीतियों का विश्लेषण और पुनर्मूल्यांकन करने का निर्देश दिया।’

बिरदी ने कहा कि शत्रु तत्वों और आतंकवादियों के सहयोगियों के खतरों को प्रभावी ढंग से बेअसर करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, “ रेंज के डीआईजी (उपमहानिरीक्षकों) को जिलों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए संबंधित क्षेत्रों की सावधानीपूर्वक निगरानी करने का काम सौंपा गया है। मार्ग योजना के लिए सीएपीएफ के समकक्ष डीआईजी के साथ समन्वय पर भी चर्चा की गई।”

भाषा नोमान माधव

माधव