कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - June 23, 2022 / 01:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

जम्मू, 22 जून (भाषा) बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने घाटी से स्थानांतरित किये जाने की मांग को लेकर बुधवार को यहां राहत और पुनर्वास आयुक्त के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

कर्मचारी कश्मीर में अपने कुछ सहयोगियों की आतंकवादियों द्वारा हत्या किये जाने के बाद एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

विरोध करने वाले कर्मचारियों में से एक आशीष ने कहा, ‘‘हमारे खून की कीमत, बच्चों को अनाथ और पत्नियों को विधवा करने की कीमत पर हमारा पुनर्वास न करें। एकमात्र समाधान घाटी के बाहर कहीं भी स्थानांतरित करना है।’’

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से मिलने पहुंचे राहत आयुक्त ए के पंडित ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है। पंडित ने यह भी कहा कि सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

2008 में घोषित प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत चुने जाने के बाद से लगभग 4,000 कश्मीरी पंडित घाटी में विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं।

भाषा अमित अर्पणा

अर्पणा