कायस्थ समाज ने अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड में आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की |

कायस्थ समाज ने अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड में आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की

कायस्थ समाज ने अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड में आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 22, 2022/9:02 pm IST

धौलपुर,22 सितंबर (भाषा) कायस्थ समाज ने निहालगंज थाने में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक्स गॉड’ के ट्रेलर में पौराणिक देवता चित्रगुप्त जी को कथित रूप से अपमानित करने पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये शिकायत दी है।

कायस्थ समाज ने अभिनेता अजय देवगन, फिल्म निर्माता टी सीरीज एवं मारुति इंटरनेशनल फिल्म निर्माता कंपनी समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

इसी क्रम में शुक्रवार को कायस्थ समाज की ओर से जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

श्री चित्रगुप्त समिति के बैनर तले वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रकांत सक्सेना के नेतृत्व में कायस्थ समाज के प्रतिनिधि शहर के निहालगंज थाने पहुंचे तथा प्राथमिकी दर्ज कराने के संबंध में एक शिकायत दी।

इस बीच, कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘फिल्म के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त को आधुनिक वेशभूषा के परिधान के साथ अर्द्ध नग्न स्त्रियों के साथ दिखाया गया है। इससे धार्मिक भावनायें आहत हुई हैं। साथ ही फिल्म के माध्यम से देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। इसलिए फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाना चाहिए।

भाषा सं कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)