गोवा के नाइट क्लब में डांस करने वाली कजाखस्तान नागरिक के पास नहीं था बिजनेस वीजा

गोवा के नाइट क्लब में डांस करने वाली कजाखस्तान नागरिक के पास नहीं था बिजनेस वीजा

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 03:54 PM IST

पणजी, नौ दिसंबर (भाषा) ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में जब भीषण आग लगी तब वहां डांस कर रही कजाखस्तान की नागरिक क्रिस्टीना के पास भारत में इस काम के लिए बिजनेस वीजा नहीं था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की जान चली गई थी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था जिसमें नाइट क्लब की छत से बिजली की चिंगारियां और आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं। इसमें यह भी नजर आ रहा है कि आग के तेजी से फैलने पर बेली डांस कर रही क्रिस्टीना और बैंड के सदस्य भाग रहे हैं।

विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मूल रूप से कजाखस्तान की नागरिक क्रिस्टीना ने बिज़नेस वीज़ा के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक उसे मंज़ूरी नहीं मिली थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने बिज़नेस वीज़ा के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उसे अभी तक मंज़ूरी नहीं मिली है।’’

उन्होंने कहा कि इस अनुमति के अभाव में वह भारत में पेशेवर रूप से काम नहीं कर सकती।

संपर्क करने पर, पुलिस अधीक्षक (एफआरआरओ) अर्शी आदिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ‘अब भी इस बात की जांच कर रही है कि उसके पास बिजनेस वीजा था या नहीं।’’

क्रिस्टीना इंस्टाग्राम पर क्रिस्टीना शेख नाम से जानी जाती है। वह एक पेशेवर डांसर है और उसके 272,000 फॉलोअर्स हैं।

उसके प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए वीडियो से पता चलता है कि वह नाइट क्लब में नियमित रूप से प्रस्तुति देती थी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संवाददाताओं को बताया था कि प्रथम दृष्टया इलेक्ट्रिक पटाखे ही इस त्रासदी का कारण प्रतीत होते हैं, जिसमें 20 कर्मचारियों और पांच पर्यटकों की जान चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाइट क्लब का निकास द्वार संकरा होने के कारण ये मौतें हुईं।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

राजकुमार