केदारनाथ धाम का खुला कपाट पहले ही दिन सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की रही भीड़

केदारनाथ धाम का खुला कपाट पहले ही दिन सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की रही भीड़

केदारनाथ धाम का खुला  कपाट पहले ही दिन सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की रही भीड़
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: April 30, 2018 8:40 am IST

आज केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हजारों श्रद्धालुओं के बीच केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। आपको बता दे की आज इस खास दर्शन के लिए सुबह से करीब  सात हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थे। इस खास दर्शन के लिए  उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. केके पाल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी सुबह से उपस्थित थे।

 आज श्रद्धालुओं की  भीड़ को देखकर बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह का कहना था कि आस्था के सैलाब को देख कर अंदाज़ लगाया जा सकता है कि इस बार यात्रा में नए रिकार्ड बनेंगे।यहाँ यह जानना जरुरी कि  आपदा के बाद यह पहला मौका है जब पहले ही दिन पांच बजे तक 25 हजार 71 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए थे। 

 ⁠

web team IBC24

 


लेखक के बारे में