देश की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रम पर नजर रखते हैं : भारत |

देश की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रम पर नजर रखते हैं : भारत

देश की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रम पर नजर रखते हैं : भारत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 21, 2022/6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रम पर नजर रखता है। डोकलाम के आसपास चीन के गांव बसाने से जुड़ी खबरों को लेकर विदेश मंत्रालय का यह बयान सामने आया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ऐसे मामले में उसके अनुरूप जरूरी कदम उठाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उन सभी घटनाक्रम पर नजर रखते हैं जिनका राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है और इसके अनुरूप कदम उठाते हैं। ’’

बागची से उन खबरों के बारे में पूछा गया जिसमें एक नये उपग्रह चित्र में भूटान के डोकलाम इलाके के पूर्व में चीनी गांव के निर्माण किये जाने की बात कही गई है।

डोकालाम इलाके में भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक गतिरोध रहा था जब चीन ने उस क्षेत्र में सड़क का विस्तार करने का प्रयास किया था, जिस पर भूटान ने अपना दावा जताया था । एनडीटीवी ने मंगलवार को एमएएक्सएआर द्वारा लिया गया चित्र जारी किया था ।

भाषा दीपक दीपक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers