केजरीवाल ने ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश घोषित किये

केजरीवाल ने ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश घोषित किये

  •  
  • Publish Date - January 8, 2021 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन से यहां राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले सभी यात्रियों के लिए सात दिन का संस्थागत पृथक-वास अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जांच में निगेटिव पाये जाने के बाद भी यात्री को सात दिन पृथक-वास केंद्र में रहना होगा और इसके बाद सात दिन घर पर पृथक रहना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ दिल्लीवासियों को ब्रिटेन के कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संपर्क में आने से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने अहम निर्णय लिये हैं। ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों को हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अपने खर्च पर आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रिटेन से आ रहे लोगों में जो संक्रमित पाये जाएंगे उन्हें पृथक केंद्र (आइसोलेशन फैसलिटी) में रखा जाएगा। जो निगेटिव पाये जायेंगे, उन्हें सात दिनों के लिए पृथक वास के लिए ले जाया जाएगा और उसके बाद उन्हें सात दिनों तक घर में पृथक रहना होगा।’’

केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर वहां से उड़ानों के निलंबन की अवधि बढ़ाने की केंद्र से अपील की थी।

केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर को ब्रिटेन से उड़ानों का निलंबित कर दिया था और बाद में इस निलंबन को आठ जनवरी तक के बढ़ाया था। साथ ही सरकार ने वहां से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जांच कराना जरूरी कर दिया था।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश