केजरीवाल ने पंजाब को ‘भ्रष्टाचार का एटीएम’ बना दिया है: शाह

केजरीवाल ने पंजाब को ‘भ्रष्टाचार का एटीएम’ बना दिया है: शाह

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 08:49 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 08:49 PM IST

चंडीगढ़, 26 मई (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को ‘भ्रष्टाचार का एटीएम’ बना दिया है और वह अपने अदालती मामलों की पैरवी के वास्ते वकीलों की फीस चुकाने के लिए इस पर निर्भर हैं।

शाह ने पंजाब में लुधियाना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में एक चुनावी रैली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना करते हुए कहा कि वे अन्य जगह एक-दूसरे को गले लगाते हैं लेकिन पंजाब में शत्रु बन जाते हैं।

शाह ने कहा, ‘मैं आप और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में आपका गठबंधन है, फिर आप यहां ‘नूरा कुश्ती’ क्यों खेल रहे हैं?’

आप और कांग्रेस, दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक हैं। दोनों दलों ने लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में सीट-बंटवारे का समझौता है, लेकिन पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने पंजाब में आप सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य को ‘भ्रष्टाचार का अड्डा’ बना दिया गया है और उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान से ‘इस भ्रष्टाचार को रोकने’ का आग्रह किया क्योंकि राज्य के लोग इससे ‘तंग’ आ चुके हैं।

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘केजरीवाल को अपना मुकदमा लड़ना है और उन्हें (वकीलों की) फीस का भुगतान करना है। उन्हें यह ‘पंजाब एटीएम’ से मिलता है। केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है।’

उन्होंने आरोप लगाया, ”उन्हें चुनाव लड़ना है, वह ‘मान क्रेडिट कार्ड’ एटीएम में डालते हैं और पैसे दिल्ली ले जाते हैं।’’

भाजपा नेता शाह ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि अगर केजरीवाल को गुजरात, पश्चिम बंगाल या चेन्नई जाना होता है तो मान एक पायलट की तरह उनके साथ जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा, क्या वह (मान) केजरीवाल के पायलट हैं या पंजाब के मुख्यमंत्री हैं?’

शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री मान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लेकिन मान ने एक अच्छी बात यह की कि जब केजरीवाल जेल गए, तो वह उनके साथ नहीं गए।’

केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दी है। कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने एक जून तक अंतरिम जमानत दी है। उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करके वापस जेल जाना होगा।

सात चरण के लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण एक जून को है। मतों की गिनती चार जून को होगी।

भाषा अमित नरेश

नरेश