केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा परिसर में कोरोना योद्धा स्मारक, ब्रिटिशकालीन फांसी घर का अनावरण किया |

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा परिसर में कोरोना योद्धा स्मारक, ब्रिटिशकालीन फांसी घर का अनावरण किया

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा परिसर में कोरोना योद्धा स्मारक, ब्रिटिशकालीन फांसी घर का अनावरण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : August 9, 2022/10:43 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में ब्रिटिश काल के एक फांसी घर का और कोरोना योद्धा स्मारक का अनावरण किया और कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ शहीदों को याद करने का एक अवसर है।

दिल्ली विधानसभा में मिले ब्रिटिशकालीन फांसी घर का पुनरुद्धार कराया गया है। मुख्यमंत्री ने महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 31 कोरोना योद्धाओं के परिजनों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जब तक परिसर में ब्रिटिश काल के फांसी घर का पता नहीं लगाया था तब तक इसके बारे में लोग केवल मुंहजुबानी ही जानते थे।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष ने एक बंद कमरे का ताला तुड़वाया था और पता चला कि वहां एक वक्त में दो लोगों को फांसी देने की व्यवस्था थी। अनगिनत लोगों ने हमें आजादी दिलाने के लिए अपनी कुर्बानी दी। कृपया इस फांसी घर को देखें और अपने मित्रों को भी इसके बारे में बताएं ताकि उन्हें पता चल सके कि लोगों ने देश के लिए किस तरह जान न्योछावर कर दी।’’

भाषा वैभव अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)