Actor Vinayakan Arrested: नशे की हालत में पुलिस थाने में हंगामा, दिग्गज अभिनेता हुआ गिरफ्तार
Actor Vinayakan Arrested: अभिनेता ने शाम को एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस थाने में कथित हंगामा किया। विनायकन को अपार्टमेंट में कथित तौर पर कुछ विवाद के बाद पुलिस ने थाने में तलब किया था।
Actor Vinayakan arrested: कोच्चि, 24 अक्टूबर । केरल पुलिस ने फिल्म ‘जेलर’ के अभिनेता विनायकन को मंगलवार को नशे की हालत में यहां एक थाने में कथित तौर पर हंगामे के लिए गिरफ्तार किया है।
अभिनेता ने शाम को एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस थाने में कथित हंगामा किया। विनायकन को अपार्टमेंट में कथित तौर पर कुछ विवाद के बाद पुलिस ने थाने में तलब किया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता विनायकन को पुलिस थाने में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें जरूरी मेडिकल जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।’’

Facebook



