केरल : जंगली हाथी के हमले में वनकर्मी की मौत

केरल : जंगली हाथी के हमले में वनकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 08:11 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 08:11 PM IST

पलक्कड़ (केरल), छह दिसंबर (भाषा) पलक्कड़ जिले में एक जंगली हाथी के हमले में बाघों की गणना कर रहे एक वन्य कर्मी की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान वन विभाग के चौकीदार कालीमुथु (52) के रूप में हुई है।

यह घटना अट्टापड़ी वन क्षेत्र में उस समय हुई जब कालीमुथु सहित वन्यजीव कर्मियों की तीन सदस्यीय टीम गणना को अंजाम दे रही थी।

वापस लौटते समय एक जंगली हाथी ने टीम पर हमला कर दिया, जिससे वे घबराकर भागने पर मजबूर हो गए।

पुलिस ने बताया कि अन्य दो कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि कालीमुथु बाद में पास के इलाके में मृत पाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि कालीमुथु अगाली स्थित नेल्लीपथी जनजातीय बस्ती के मूल निवासी थे।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज