तिरुवनंतपुरम, 11 नवंबर (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम में पालोडे स्थित एक पटाखा निर्माण इकाई में मंगलवार को हुए विस्फोट में चार महिलाएं झुलस गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे हुई और सभी घायलों को यहां एक सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि पटाखे बनाते समय अचानक निकली चिंगारी से विस्फोट हुआ।
पुलिस के मुताबिक, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक महिला 50 प्रतिशत तक झुलस गई। अन्य को मामूली चोट आई है।”
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा