केरल स्थानीय निकाय चुनाव: शुरुआती ढाई घंटों में करीब 15 प्रतिशत मतदान

केरल स्थानीय निकाय चुनाव: शुरुआती ढाई घंटों में करीब 15 प्रतिशत मतदान

केरल स्थानीय निकाय चुनाव: शुरुआती ढाई घंटों में करीब 15 प्रतिशत मतदान
Modified Date: December 9, 2025 / 10:56 am IST
Published Date: December 9, 2025 10:56 am IST

तिरुवनंतपुरम, नौ दिसंबर (भाषा) केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण के तहत सात जिलों में हो रहे मतदान के तहत सुबह साढ़े नौ बजे तक करीब 15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इन चुनावों को कई लोग अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण संकेतक के रूप में देख रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम सहित सात जिलों में स्थानीय निकायों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

 ⁠

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बजे तक मतदान प्रतिशत 14.5 को पार कर गया।

शेष जिलों त्रिशूर, पलक्कड़, कोझीकोड, मलप्पुरम, कन्नूर, वायनाड और कासरगोड में 11 दिसंबर को मतदान होगा।

निर्वाचन आयोग के अनुसार दोनों चरणों में राज्यभर के 23,576 वार्ड में चुनाव लड़ रहे 75,632 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 1,32,83,789 मतदाता पात्र हैं।

सभी 1,199 स्थानीय निकायों के परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।

इस चुनाव को दक्षिणी राज्य में विधानसभा चुनाव के ‘सेमीफाइनल’ के रूप में देखा जा रहा है।

भाषा सिम्मी खारी

खारी


लेखक के बारे में