केरल: कोट्टायम में एक व्यक्ति ने ट्रक में रखे गैस सिलेंडर में लगाई आग, गिरफ्तार
केरल: कोट्टायम में एक व्यक्ति ने ट्रक में रखे गैस सिलेंडर में लगाई आग, गिरफ्तार
कोट्टायम, छह दिसंबर (भाषा) केरल के कोट्टायम में शुक्रवार देर रात थलयोलापरम्बु के पास 33 वर्षीय एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़े रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक पर चढ़ गया और उनमें से एक सिलेंडर में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रात देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुई।
दमकल एवं बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस के अनुसार, ऐसा संदेह है कि व्यक्ति के मानसिक रूप से परेशान है क्योंकि उसने दावा किया कि वह एर्नाकुलम से यहां मारंगट्टुपिल्ली स्थित अपने घर पैदल जा रहा था तभी उसने सड़क किनारे ट्रक देखा।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 329(3) (आपराधिक अतिक्रमण), 324(2) (शरारत), 326(एफ) (चोट, आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उसे थाने से जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा क्योंकि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप जमानती हैं।
अधिकारी ने कहा, “उसका परिवार थाने में है और उसे उन्हें सौंप दिया जाएगा।”
पुलिस ने प्राथमिकी में बताया कि उस व्यक्ति ने एक गैस सिलेंडर की सील खोली एवं उसे यह जानते हुए आग लगा दी कि उसका यह कृत्य इलाके में रहने वालों के लिए खतरनाक है।
रसोई गैस सिलेंडर लाने-ले जाने वाली कंपनी के अनुसार, इस घटना में उसे 2,300 रुपये का नुकसान हुआ।
भाषा जितेंद्र सिम्मी
सिम्मी

Facebook



