तिरुवनंतपुरम, नौ दिसंबर (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पूर्व डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) एवं नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार आर श्रीलेखा ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में एक सर्वेक्षण साझा करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता शिवनकुट्टी ने आरोप लगाया कि यह आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।
उन्होंने यह भी कहा कि एक शीर्ष कानून प्रवर्तन पद पर रह चुकी अधिकारी द्वारा कानून के शासन को चुनौती देना ‘लोकतंत्र का अपमान’ है।
बयान में मंत्री ने कहा कि पूर्व डीजीपी श्रीलेखा ने स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले अपने फेसबुक अकाउंड पर राजग के पक्ष में सर्वेक्षण का परिणाम साझा किया था। श्रीलेखा खुद भी सस्थमंगलम वार्ड से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।
शिवनकुट्टी ने इस कदम को चुनावी दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन बताया। मंत्री ने कहा कि अनधिकृत सर्वेक्षण प्रसारित करने का प्रयास मतदाताओं को गुमराह करने और प्रभावित करने के उद्देश्य से किया गया था, जो चुनावी हार के उनके डर को दर्शाता है।
शिवनकुट्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल और कड़ा कदम उठाने की मांग की।
केरल के सात दक्षिणी जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को मतदान जारी है।
भाषा सुमित सिम्मी
सिम्मी