केरल : बुजुर्ग महिला के घर पर मतदान की प्रक्रिया में हस्तक्षेप के सिलसिले में अधिकारी निलंबित

केरल : बुजुर्ग महिला के घर पर मतदान की प्रक्रिया में हस्तक्षेप के सिलसिले में अधिकारी निलंबित

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 04:04 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 04:04 PM IST

कन्नूर, 19 अप्रैल (भाषा) केरल के कन्नूर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान 92 वर्षीय एक महिला के घर पर मतदान प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप को रोकने में कथित रूप से विफल रहने पर चार मतदान अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कन्नूर के जिलाधिकारी (जिला निर्वाचन अधिकारी) अरुण के विजयन ने कल्लियास्सेरी ग्राम पंचायत में हुई घटना के संबंध में विशेष मतदान अधिकारी, मतदान सहायक सूक्ष्म पर्यवेक्षक, विशेष पुलिस अधिकारी और वीडियोग्राफर को निलंबित कर दिया ।

जिलाधिकारी ने 18 अप्रैल को 92 वर्षीय देवी के आवास पर स्थापित मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के आरोपी गणेशन नामक एक व्यक्ति के खिलाफ जांच की भी सिफारिश की है।

कन्नूर जिले का कल्लियास्सेरी विधानसभा क्षेत्र कासरगोड लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गणेशन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ता थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि यह चुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश थी। वाम दल ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ जब देवी के घर पर मतदान प्रक्रिया का आयोजन हुआ, तो यह देखा गया कि बाहरी हस्तक्षेप के कारण मतदान की गोपनीयता को आघात लगा है।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक कल्लियास्सेरी उप-मतदान अधिकारी ने अवैध रूप से काम करने वाले व्यक्ति और मतदान अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के लिए शहर पुलिस आयुक्त के माध्यम से कन्नपुरम पुलिस थाने को आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी थी।

टेलीविजन समाचार चैनलों पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कथित तौर पर मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप करता दिख रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गई रिपोर्ट में, जिलाधिकारी ने कहा कि गणेशन ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (मतदान की गोपनीयता बनाए रखने) की धारा 128 (1) का उल्लंघन करते हुए मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया था।

केरल की 20 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश