नाबालिग छात्रा की आत्महत्या मामले में केरल के स्कूल शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज |

नाबालिग छात्रा की आत्महत्या मामले में केरल के स्कूल शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

नाबालिग छात्रा की आत्महत्या मामले में केरल के स्कूल शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 15, 2021/3:12 pm IST

कासरगोड़ (केरल), 15 सितंबर (भाषा) केरल के इस उत्तरी जिले में नाबालिग छात्रा के आत्महत्या कर लेने के मामले में निजी स्कूल के 29 साल के शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह मामला 12 वर्षीय लड़की के आत्महत्या कर लेने के कुछ दिनों बाद यहां अधूर निवासी उस्मान के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 और किशोर न्याय कानून की धारा 75 के तहत दर्ज किया गया है।

वह अब फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने उसी स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा को अनुचित संदेश भेजे थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मृतका के परिजन ने दोनों के बीच चैट संदेशों को देखा था और लड़की को इसके खिलाफ आगाह किया था।

उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने यह मामला स्कूल प्रबंधन के समक्ष भी उठाया था जिसने उस्मान से इस बारे में बात की थी।

अधिकारी ने कहा, “किसी शिक्षक द्वारा 12 साल की बच्ची को ऐसे संदेश भेजना अनुचित है। संदेह है कि माता-पिता के संदेश पढ़ लेने के बाद उसने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की होगी।” साथ ही कहा कि ये सब धारणाएं हैं और विस्तृत जांच के बाद ही वे किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे।

इस बीच, मृतका के पिता ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी ने शिक्षक द्वारा मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की।

भाषा

नेहा मनीषा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers