केरल एक नवंबर को भारत का पहला सरकारी ओटीटी मंच शुरू करेगा

केरल एक नवंबर को भारत का पहला सरकारी ओटीटी मंच शुरू करेगा

  •  
  • Publish Date - May 18, 2022 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 18 मई (भाषा) देश में पहली बार केरल सरकारी स्वामित्व वाला ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘सीस्पेस’ एक नवंबर से शुरू करने जा रहा है। सीस्पेस पर दर्शकों के पास फिल्में, लघुफिल्म और वृत्त चित्र देखने का विकल्प होगा।

ओटीटी मंच पर इंटरनेट के माध्यम से वीडियो, ऑडियो और अन्य सामग्री उपलब्ध होती हैं।

सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने बुधवार को यहां कलाभवन थिएटर में एक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ओटीटी मंच के नाम ‘सीस्पेस’ का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह राज्य सरकार की ओर से केरल राज्य फिल्म विकास निगम (केएसएफडीसी) की एक पहल है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता केएसएफडीसी प्रमुख शाजी एन करुण ने की।

सीस्पेस में कई विशिष्ट विशेषताएं होने का दावा किया जा रहा है और यह संयोग है कि इसकी शुरुआत राज्य के स्थापना दिवस एक नवंबर पर होगी।

भारत में इसे अपनी तरह की पहली पहल बताते हुए चेरियन ने कहा कि राज्य के स्वामित्व वाले ओटीटी मंच का शुभारंभ एक नई शुरुआत करेगा और मलयालम सिनेमा के विकास में काफी मददगार होगा।

नए ओटीटी मंच के फिल्म व्यवसाय के लिए संकट पैदा नहीं करने का आश्वासन देते हुए चेरियन ने कहा कि फिल्मों को थियेटर में रिलीज होने के बाद ही सीस्पेस पर प्रदर्शित किया जाएगा।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश