केशव चंद्रा एनडीएमसी के नए अध्यक्ष नियुक्त
केशव चंद्रा एनडीएमसी के नए अध्यक्ष नियुक्त
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा को नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एजीएमयूटी कैडर के 1995 बैच के अधिकारी चंद्रा केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे।
एनडीएमसी के पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली था।
अंतरिम अवधि के दौरान दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त अश्विनी कुमार को एनडीएमसी की जिम्मेदारियों को संभालने का जिम्मा सौंपा गया था।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश

Facebook



