हत्यारों को मिलनी चाहिए 'कड़ी सज़ा': उदयपुर में दर्ज़ी की हत्या पर थरूर ने कहा |

हत्यारों को मिलनी चाहिए ‘कड़ी सज़ा’: उदयपुर में दर्ज़ी की हत्या पर थरूर ने कहा

हत्यारों को मिलनी चाहिए 'कड़ी सज़ा': उदयपुर में दर्ज़ी की हत्या पर थरूर ने कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : June 29, 2022/1:38 am IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को उदयपुर में एक दर्ज़ी की हत्या की निंदा की और कहा कि हत्यारों को ”कड़ी सज़ा” मिलनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा कि उन्होंने ‘‘इस्लाम के अपमान’’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया।

थरूर ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैं उदयपुर में दुकानदार कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों द्वारा की गई भयानक हत्या की निंदा करता हूं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हत्या का एक भीषण वीडियो पोस्ट किया।’’

थरूर ने कहा, ‘‘कट्टरता और हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है, त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और की जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हत्यारों को उचित सज़ा मिलनी चाहिए। किसी को भी यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि वह इस तरह के अपराधों से बच सकते हैं, चाहे कोई भी उकसावे का मामला हो।’’

थरूर ने सोशल मीडिया कंपनियों से वीडियो को हटाने का भी आग्रह किया ताकि हिंसा न भड़के।

तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद ने कहा कि पुलिस को भड़काऊ बात कर रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।

हत्या के आरोप में रियाज़ अख्तरी और गौस मोहम्मद के रूप में पहचाने गए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा फाल्गुनी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)