किसान संगठन ने मोदी, तोमर को लिखा पत्र, कहा, किसानों के विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं

किसान संगठन ने मोदी, तोमर को लिखा पत्र, कहा, किसानों के विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 07:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं।

ये भी पढ़ें-  केंद्रीय मंत्री तोमर और मनोहर लाल खट्टर के बीच कृषि कानून को लेकर ह…

मोदी और तोमर को हिंदी में अलग-अलग लिखे गए पत्रों में समिति ने कहा कि सरकार की यह गलतफहमी है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को विपक्षी दलों द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

किसान संगठन की तरफ से ये पत्र तब लिखे गए जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर किसानों को तीन कृषि कानूनों को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें- रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, अगर तीन महीने तक नहीं लिया राशन? जान…

समिति उन लगभग 40 किसान संगठनों में से एक है, जो पिछले 23 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि किसानों के आंदोलन ने राजनीतिक दलों को अपने विचार बदलने के लिए मजबूर किया है और आपके (प्रधानमंत्री) आरोप कि राजनीतिक दल इसे (विरोध प्रदर्शन) पोषित कर रहे हैं, वह गलत है।’’

Read More: विकास उपाध्याय को AICC का सचिव बनाकर सोनिया गांधी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का कद, विधायक ने कहा- मुझ पर विश्वास जताने के लिए आभारी हूं

समिति ने पत्र में कहा, ‘विरोध करने वाली किसी भी किसान यूनियन और समूह की कोई भी मांग किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं है।’