कोलकाता:पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार जाने के खिलाफ मंत्री 38 किमी साइकिल चलाकर पहुंचे विधानसभा

कोलकाता:पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार जाने के खिलाफ मंत्री 38 किमी साइकिल चलाकर पहुंचे विधानसभा

  •  
  • Publish Date - July 7, 2021 / 09:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना कोलकाता में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये के पार के खिलाफ विरोध स्वरूप हुगली जिला स्थित अपने घर से साइकिल से 38 किलोमीटर की यात्रा कर विधानसभा पहुंचे।

सिंगुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक के साथ इस दौरान कुछ पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। टाटा नैनो फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन में अपनी भूमिका के बाद वह इस इलाके में बड़े नेता के रूप में उभरे थे।

वह विधानसभा के मौजूदा सत्र में हिस्सा लेने के लिए सुबह आठ बजे घर से निकले थे और दोपहर क़रीब 12 बजकर 30 मिनट तक राज्य विधानसभा पहुंचे। उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि ईंधन की कीमतों में आसमान छूती वृद्धि नरेंद्र मोदी सरकार की एक नई विफलता है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई और वह इसका विरोध कर रहे हैं।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद