कोलकाता पुलिस ने पैंगबर पर टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा को समन जारी किया |

कोलकाता पुलिस ने पैंगबर पर टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा को समन जारी किया

कोलकाता पुलिस ने पैंगबर पर टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा को समन जारी किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : June 23, 2022/10:34 pm IST

कोलकाता, 23 जून (भाषा) कोलकाता पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित भड़काऊ टिप्पणी के सिलसिले में भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा को समन जारी कर 25 जून को पेश होने को कहा है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह दूसरी बार है कि शर्मा को कोलकाता पुलिस ने उनकी टिप्पणी के सिलसिले में समन जारी किया है। अधिकारी के अनुसार इस नये समन से पहले उत्तरी कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

उन्होंने कहा कि शर्मा की टिप्पणी से पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा फैलने के बाद कोलकाता के 10 थानों में उनके विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

पहले उन्हें नारकेलडंगा थाने में तलब किया गया था । वह नहीं पहुंची और यह कहते हुए चार हफ्ते का वक्त मांगा कि यदि वह अब कोलकाता आती हैं, तो उन्हें डर है कि उनपर हमला हो सकता है।

एक टीवी बहस के दौरान शर्मा द्वारा टिप्पणी करने से हावड़ा, नादिया एवं मुर्शिदाबाद जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers