कोलकाता : किशोरी के यौन शोषण के आरोपियों को मृत्युदंड की मांग को लेकर मार्च

कोलकाता : किशोरी के यौन शोषण के आरोपियों को मृत्युदंड की मांग को लेकर मार्च

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 10:33 PM IST

कोलकाता, नौ नवंबर (भाषा) बंगाली समर्थक एक समूह ने रविवार को यहां दमदम में मार्च निकाला और हाल ही में क्षेत्र में 14 वर्षीय एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी तीन युवकों को मृत्युदंड की सजा देने की मांग की।

आरोपी राजेश पासवान, विक्की पासवान और संजू साईं, आठवीं कक्षा की छात्रा के कथित अपहरण और उत्पीड़न के सिलसिले में पुलिस हिरासत में हैं।

पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने लड़की का अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ट्यूशन से लौटते समय कथित तौर पर अपहरण कर लिया था और बाद में उसके घर के पास छोड़ दिया था।

उन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने हवाई अड्डा गेट नंबर एक से कालीधन कॉलोनी और गोराबाजार होते हुए नगरबाजार तक दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तक मार्च निकाला और आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की।

‘बांग्ला पोक्खो’ समूह के महासचिव गर्गा चटर्जी ने कहा, ‘‘राजनीतिक दल वोट खोने के डर से इस भयावह घटना पर चुप हैं, लेकिन हम तब तक सड़क पर रहेंगे जब तक अपराधियों को कड़ी सजा नहीं मिल जाती और बंगाली बेटियां सुरक्षित नहीं हो जातीं।’’

भाषा

शुभम धीरज

धीरज