कोंकण रेलवे ने माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने के लिए दूसरी ‘रो रो’ रेक की शुरुआत की
कोंकण रेलवे ने माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने के लिए दूसरी ‘रो रो’ रेक की शुरुआत की
पणजी, पांच दिसंबर (भाषा) कोंकण रेलवे ने अपनी माल ढुलाई क्षमता मजबूत बनाने लिए 57 टन की उन्नत क्षमता वाली दूसरी ‘रोल-ऑन रोल-ऑफ’ (रो-रो) रेक की शुरुआत की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रो-रो सेवा के तहत लदे हुए ट्रकों को ट्रेन की बोगियों पर ले जाया जाता है और यह एक किफायती ढुलाई सुविधा है।
उन्होंने कहा कि इस सेवा से क्षेत्र में माल ढुलाई क्षमता बेहतर हो रही है।
अधिकारी के अनुसार, 57 टन तक भार वहन करने में सक्षम बोगियों वाली पहली रेक की शुरुआत पांच नवंबर को हुई थी, जबकि समान उन्नत क्षमता वाली दूसरी रेक की शुरुआत तीन दिसंबर को हुई।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



