कुल्लू सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक |

कुल्लू सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

कुल्लू सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : September 26, 2022/11:55 am IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक सड़क हादसे में पर्यटकों के मारे जाने पर सोमवार को शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

कुल्लू जिले के औट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर घियाघी के पास पर्यटकों को ले जा रहा एक वाहन रविवार रात खड्ड में पलट गया। इस हादसे में सात पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें से तीन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) वाराणसी के छात्र थे। हादसे में 10 अन्य लोग घायल हो गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुखदाई बताया और कहा कि उनकी वेदना शोकाकुल परिवारों के साथ है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा सांसद हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers