कुवैत अग्निकांड: भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर वायुसेना का विमान कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरा

कुवैत अग्निकांड: भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर वायुसेना का विमान कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरा

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 11:08 AM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 11:08 AM IST

कोच्चि, 14 जून (भाषा) कुवैत में दो दिन पहले हुए अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर वहां से आया भारतीय वायुसेना का एक विमान शुक्रवार को सुबह कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

भारतीय वायुसेना के सी-130जे परिवहन विमान से 31 भारतीयों के पार्थिव शरीर को यहां उतारा गया। यहां से शवों को उनके गृह नगर तक पहुंचाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना में मारे गए मारे गए 31 मृतकों में से केरल के 23, तमिलनाडु के सात और कर्नाटक का एक व्यक्ति शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में सात मंजिला इमारत के रसोईघर में भीषण आग लगने से 49 विदेशी मजदूरों की मौत हुई थी और 50 अन्य घायल हुए थे। इनमें से 42 भारतीय थे और शेष पाकिस्तान, फिलिपीन, मिस्र और नेपाल के नागरिक थे।

उसने बताया कि इमारत में 195 प्रवासी मजदूर रहते थे।

भाषा

प्रीति मनीषा

मनीषा