लद्दाख हिंसा: सोनम वांगचुक की पत्नी की याचिका पर छह अक्टूबर को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय
लद्दाख हिंसा: सोनम वांगचुक की पत्नी की याचिका पर छह अक्टूबर को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय छह अक्टूबर को सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे. आंगमो की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जलवायु कार्यकर्ता को हिरासत में लिये जाने को चुनौती दी है और उनकी तत्काल रिहाई का अनुरोध किया है।
न्यायालय की छह अक्टूबर की मामला सूची के अनुसार, यह याचिका न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आएगी।
वांगचुक को लद्दाख में प्रदर्शनों के दो दिन बाद 26 सितंबर को रासुका के तहत हिरासत में लिया गया था। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर केंद्र शासित प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 अन्य घायल हो गए थे। वांगचुक राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं।
वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा और वकील सर्वम रितम खरे के माध्यम से दायर अपनी याचिका में आंगमो ने वांगचुक के खिलाफ रासुका लगाने के फैसले पर भी सवाल उठाया है।
‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ (हिरासत में लिये गए व्यक्ति को न्यायालय में प्रस्तुत करो) याचिका दायर करते हुए, वांगचुक की पत्नी ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने और लद्दाख प्रशासन को ‘‘सोनम वांगचुक को तुरंत इस अदालत में पेश करने’’ का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष

Facebook



