लखीमपुर खीरी हिंसा : चिदम्बरम की अगुवाई में कांग्रेस की गोवा इकाई के नेताओं ने मौन प्रदर्शन किया

लखीमपुर खीरी हिंसा : चिदम्बरम की अगुवाई में कांग्रेस की गोवा इकाई के नेताओं ने मौन प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - October 11, 2021 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

पणजी, 11 अक्टूबर (भाषा) गोवा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के खिलाफ सोमवार को यहां मौन प्रदर्शन किया।

चिदम्बरम, गोवा के पार्टी मामलों के प्रभारी दिनेश गुंडू राव , प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर और अन्य ने यहां आजाद मैदान में 11 बजे से एक घंटे का ‘मौन व्रत’ रखा।

लखीमपुरी खीरी में तीन अक्टूबर को हुयी हिंसा में चार किसान, दो भाजपा कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार की मौत हो गयी थी। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों को कथित रूप से एक एसयूवी कार से कुचले जाने के साथ हिंसा शुरू हुई थी।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश