लखीमपुर हिंसा : हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने मौन व्रत रखा, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की |

लखीमपुर हिंसा : हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने मौन व्रत रखा, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की

लखीमपुर हिंसा : हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने मौन व्रत रखा, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 11, 2021/5:39 pm IST

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पार्टी के अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में सोमवार को सिरसा में मौन व्रत रखा तथा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के सिलसिले में मंत्री के पुत्र आशीष को शनिवार को गिरफ्तार किया था। तीन अक्टूबर की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी थी। आशीष को शनिवार देर रात एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सिरसा में विरोध प्रदर्शन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शैलजा ने कहा कि पार्टी गृह राज्य मंत्री को हटाए जाने की मांग कर रही है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि तीन अक्टूबर की हिंसा में निर्दोष लोगों की मौत हो गयी और घटना के करीब एक हफ्ते बाद मंत्री के पुत्र को गिरफ्तार किया गया।

भाषा अविनाश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers