कॉर्पोरेट दिग्गज और लेखक चंद्रमौलि वेंकटेशन की आखिरी पुस्तक |

कॉर्पोरेट दिग्गज और लेखक चंद्रमौलि वेंकटेशन की आखिरी पुस्तक

कॉर्पोरेट दिग्गज और लेखक चंद्रमौलि वेंकटेशन की आखिरी पुस्तक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : November 24, 2021/7:23 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) कॉर्पोरेट दिग्गज और बेस्टसेलिंग लेखक चंद्रमौलि वेंकटेशन की अंतिम पुस्तक ‘ट्रांसफॉर्म’ जन प्रबंधन पर केंद्रित है।

वेंकटेशन का पिछले साल अक्टूबर में अग्न्याशय के कैंसर से निधन हो गया था। उन्होंने मृत्यु से कुछ समय पहले ही अपनी तीसरी पुस्तक पूरी की थी जो उनकी किताबों की श्रृंखला का हिस्सा है जो उन्होंने एशियन पेंट्स, कैडबरी, मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स/ओनिडा और पीडिलाइट जैसी कंपनियों के साथ कॉर्पोरेट सेक्टर में अपने वर्षों के अनुभव के आधार पर लिखने की योजना बनाई थी।

पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जन प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाली नयी पुस्तक में इस बात को रेखांकित किया गया है कि नेतृत्व और प्रबंधन साधन होते हैं, वहीं अंतिम प्रभाव वो है जो लोगों पर पड़ता है।

प्रकाशक ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘गहन दृष्टि और व्यावहारिक पुस्तक ‘ट्रांसफॉर्म’ नेतृत्व तथा प्रबंधन पर व्यापक पुस्तक है जिसमें सभी महत्वपूर्ण अवधारणाओं को समाहित किया गया है और उनमें से प्रत्येक के लिए व्यावहारिक क्रियान्वयन तकनीक बताई गयी हैं।’’

इससे पहले वेंकटेशन ने ‘कैटालिस्ट’ और ‘गैट बैटर एट गैटिंग बैटर’ पुस्तकें लिखी थीं।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers