मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की आखिरी तारीख पांच दिसंबर तक बढ़ाई गई |

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की आखिरी तारीख पांच दिसंबर तक बढ़ाई गई

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की आखिरी तारीख पांच दिसंबर तक बढ़ाई गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : December 2, 2021/3:55 pm IST

नोएडा (उप्र), दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में सुधार की चल रही प्रक्रिया की अंतिम तिथि पांच दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।इससे पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रृटियों को ठीक करवाने की अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई थी।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एलवाई सुहास ने बृहस्पतिवार को बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे व आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अवधि में एक जनवरी 2022 तक 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले और जिले में रहने वाले वे युवा भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं जिनका अबतक नाम सूची में दर्ज नहीं है।

सुहास ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल मृत, स्थानांतरित तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने के साथ अन्य किसी विवरण में भी इस अवधि में सुधार कराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मतदाता एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर अथवा अपने मोबाइल पर ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड’ कर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

भाषा सं. धीरज मनीषा

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)