संसद में सप्ताह का एक दिन ऐसा हो जब विपक्ष अपनी मर्जी से किसी विषय पर चर्चा कर सके: सिब्बल |

संसद में सप्ताह का एक दिन ऐसा हो जब विपक्ष अपनी मर्जी से किसी विषय पर चर्चा कर सके: सिब्बल

संसद में सप्ताह का एक दिन ऐसा हो जब विपक्ष अपनी मर्जी से किसी विषय पर चर्चा कर सके: सिब्बल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : July 21, 2022/12:07 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) संसद के दोनों सदनों में जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि में निर्दलीय राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सप्ताह में एक दिन ऐसा तय होना चाहिए जब विपक्षी सदस्य किसी भी विषय पर चर्चा कर सकें और सरकार को इसे रोकने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संसद में गतिरोध है। कामकाज की शुरुआत के लिए नियमों में बदलाव हो। सप्ताह में एक दिन ऐसा नियत हो जब विपक्ष अपनी मर्जी से किसी विषय पर चर्चा कर सके। सरकार के पास इसे वीटो करने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए।’’

सिब्बल ने कहा, ‘‘चर्चा के बिना कोई विधेयक पारित नहीं होना चाहिए। इस पर विपक्ष को सहयोग करना चाहिए।’’

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)