एलजी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को मोंटेनेग्रो दूतावास में पेयजल समस्या दूर करने का निर्देश दिया |

एलजी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को मोंटेनेग्रो दूतावास में पेयजल समस्या दूर करने का निर्देश दिया

एलजी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को मोंटेनेग्रो दूतावास में पेयजल समस्या दूर करने का निर्देश दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : August 5, 2022/8:29 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शुक्रवार को मोंटेनेग्रो के वाणिज्य दूतावास को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश दिये।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऐसे मामलों को हल करने की सलाह भी दी, जो दुनिया में देश की छवि को प्रभावित करते हैं।

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘ मोंटेनेग्रो के वाणिज्य दूतावास से दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी की आपूर्ति नहीं होने, टैंकरों की अनुपलब्धता और गंदा पानी आने के बारे में शिकायत मिली। मुख्य सचिव को इस मुद्दे को तुरंत हल करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऐसे मामलों के समाधान की सलाह दी, जो विश्व स्तर पर भारत की छवि को प्रभावित करते हैं।’’

भारत में मोंटेनेग्रो के मानद महावाणिज्य दूत डॉ जेनिस डी. ने दो दिन से पानी की आपूर्ति नहीं होने और दिल्ली जल बोर्ड के पानी के टैंकर भी उपलब्ध नहीं होने के बारे में उपराज्यपाल को पत्र के माध्यम से सूचित किया था।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)