उपराज्यपाल कार्यालय ने 26 अप्रैल को निर्धारित महापौर चुनाव निरस्त कर दिया: आप का आरोप

उपराज्यपाल कार्यालय ने 26 अप्रैल को निर्धारित महापौर चुनाव निरस्त कर दिया: आप का आरोप

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 07:54 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल कार्यालय ने 26 अप्रैल को निर्धारित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर के चुनाव को ‘निरस्त’ कर दिया है।

आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि, ‘‘चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह चुनाव रद्द करवा दिया। उपराज्यपाल कार्यालय ने यह कहते हुए चुनाव निरस्त कर दिया कि वह मुख्यमंत्री की सलाह पर काम करते हैं। लेकिन पूर्व के कई उदाहरण हैं जब उन्होंने मुख्यमंत्री की सलाह और सहायता पर काम नहीं किया।’’

क्या पार्टी इस मामले में अदालत का रुख करेगी? इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मामले पर वकीलों के साथ चर्चा कर रहे हैं और देखेंगे कि क्या होता है। हमने पहले भी कुछ कठिनाइयां देखी हैं लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महापौर का चुनाव हो।’’

आप विधायक विशेष रवि ने आरोप लगाया कि भाजपा दलित समुदाय के व्यक्ति को महापौर बनने से रोक रही है। रवि ने कहा, ‘‘आप के पास संख्या थी क्योंकि कांग्रेस पार्षद भी चुनाव में हमारे उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे। कल का चुनाव एक औपचारिकता थी जहां हमें बस जाना था और अपने उम्मीदवार को महापौर के पद के लिए निर्वाचित कराना था।’’

आप ने एमसीडी के महापौर पद के लिए महेश खिची और उपमहापौर पद के लिए रविंदर भारद्वाज को मैदान में उतारा है।

भाषा संतोष रंजन

रंजन