मई के महीने में कोहरा देख कंफ्यूज हुए लोग, इस शहर में सुबह छाया हल्का कोहरा
Fog in the month of may दिल्ली में हल्का कोहरा: मई के महीने में असामान्य मौसम
Fog in the month of may
Fog in the month of may: नई दिल्ली। दिल्ली में गुरूवार सुबह हल्का कोहरा दिखाई दिया जो मई के महीने में असामान्य है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सामान्य रूप से मई का महीना सबसे गर्म होता है और इसमें औसत अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस होता है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हवा में अत्यधिक नमी और दिन और रात के तापमान में काफी अंतर की वजह से कोहरे के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हैं।
Fog in the month of may: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक हल्के कोहरे में दृश्यता 501 से 1000 मीटर होती है। सफदरजंग वेधशाला में बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 20.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी और अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस कम है। राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह छह बजे न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
ये भी पढ़ें- अब इस फिल्म पर उठा विवाद, बीजेपी नेता ने सीएम को पत्र लिख की ऐसी मांग, कांग्रेस ने बताया चुनावी हथकंडा
ये भी पढ़ें- नहीं माने दीपक! जल्द थामेंगे कांग्रेस का दामन, बीजेपी नेता का बड़ा बयान

Facebook



