राजस्थान में अगले हफ्ते फिर हल्की बारिश होने का अनुमान

राजस्थान में अगले हफ्ते फिर हल्की बारिश होने का अनुमान

  •  
  • Publish Date - February 17, 2024 / 05:02 PM IST,
    Updated On - February 17, 2024 / 05:02 PM IST

जयपुर, 17 फरवरी (भाषा) एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में अगले हफ्ते फिर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 19 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से 19-20 फरवरी को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी।

बीते चौबीस घंटे में राज्य में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.8 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, सीकर में 7.4 डिग्री, चुरू में 8.6 डिग्री व सिरोही में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा पृथ्वी पवनेश प्रशांत

प्रशांत