राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई
जयपुर 16 अगस्त (भाषा) राजस्थान के पूर्वी इलाके के कुछ हिस्सों में 24 घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम तथा कहीं कहीं पर भारी बारिश हुई, जबकि पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इस दौरान राज्य में सर्वाधिक 70.0 मिलीमीटर बारिश बाली (पाली) में
हुई।
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में उदयपुर के गोगुंदा में सात सेंटीमीटर, डूंगरपुर के देवल में छह सेंटीमीटर, भरतपुर के पहाड़ी में छह सेंटीमीटर, झालावाड़ के गंगधार में पांच सेंटीमीटर, राजसमंद के नाथद्वारा में पांच सेंटीमीटर, कुंभलगढ़ में पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में दक्षिण ओडिशा व आंध्रप्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस तंत्र के प्रभाव से आगामी चार से पांच दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। अन्य कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक कम दबाव के क्षेत्र बनने के कारण अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून राज्य के अधिकांश भागों में सक्रिय रहने तथा मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं शनिवार सुबह राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान प्रतापगढ़ में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भाषा कुंज खारी
खारी

Facebook



