जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में शेर की मौत

जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में शेर की मौत

जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में शेर की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: October 18, 2020 9:18 am IST

जयपुर (राजस्थान),18 अक्टूबर (भाषा) जयपुर में नाहरगढ़ जैविक उद्यान की लॉयन सफारी में एक शेर की रविवार को मौत हो गई।

जयपुर चिड़ियाघर के उपवन संरक्षक (वन्यजीव) उपकार बोराना ने ‘भाषा’ को बताया कि चार साल के शेर ‘कैलाश’ की रविवार सुबह मौत हुई।

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम भोजन के बाद शेर ने उल्टी की थी। पशु चिकित्सक ने उसका उपचार किया और रातभर देखभाल की, लेकिन रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि तीन पशु चिकित्सकों की एक मेडिकल बोर्ड ने शेर के शव का पोस्टमार्टम किया और बोर्ड की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक शेर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

बोराना ने बताया कि शेर की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिये उसके विभिन्न अंगों के नमूने लिये गये, जिन्हें जांच के लिये बरेली स्थित भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजा गया है।

भाषा कुंज अविनाश सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में