हैदराबाद में स्थानीय निकाय चुनाव एक दिसंबर को

हैदराबाद में स्थानीय निकाय चुनाव एक दिसंबर को

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

हैदराबाद, 17 नवंबर (भाषा) तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के लिए चुनाव एक दिसंबर को होंगे।

राज्य चुनाव आयुक्त सी. पार्थसारथी ने कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों के विचार जानने, कोविड-19 महामारी पर स्वास्थ्य विभाग का विचार और अन्य संबंधित मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतपत्र के जरिए मतदान कराने का फैसला लिया गया है।

फिलहाल टीआरएस शासित 150 सदस्यीय जीएचएमसी के लिए मतदान एक दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि महामारी को ध्यान में रखते हुए मतदान के समय को एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है।

मतदान के लिए नामांकन बुधवार से स्वीकार किए जाएंगे और पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 21 नवंबर को होगी और 22 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

जरुरत होने पर तीन दिसंबर को पुन:मतदान और मतगणना अगले दिन चार दिसंबर को होगी।

वर्तमान स्थानीय निकाय का कार्यकाल 10, फरवरी 2021 तक है।

पार्थसारथी ने बताया कि राज्य सरकार ने 2016 के चुनावों में लागू आरक्षण को इस बार भी जारी रखने का फैसला लिया है।

मेयर का पद महिला (सामान्य) के लिए आरक्षित है।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश