तेलंगाना में 29 मई तक रहेगा लॉक डाउन, हालात को देखते हुए सरकार ने जारी किया आदेश

तेलंगाना में 29 मई तक रहेगा लॉक डाउन, हालात को देखते हुए सरकार ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - May 5, 2020 / 05:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

तेलंगाना: भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन 3.0 17 मई तक कर दिया गया है। इसी बीच तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि तेलंगाना मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। ज्ञात हो कि तेलंगाना में अब तक 1085 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 585 स्वस्थ्य हो चुके हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: मध्यप्रदेश में 3 हजार पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में मिले 107 नए मरीज

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 4000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,711 हो गई है।वहीं, पिछले 24 घंटे में 210 मौतें हुई हैं, इसके बाद मरने वालों की संख्या 1583 हो चुकी है। देश में अब कुल 31,967 सक्रिय मामले हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 23