लोकसभा चुनाव: तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव: तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 12:53 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 12:53 PM IST

( तस्वीर सहित )

हैदराबाद, 13 मई (भाषा) तेलंगाना में सोमवार को सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर निर्धारित समय से एक या दो घंटे पहले मतदान समाप्त हो जाएगा।

मतदान के शुरुआती घंटों में कानून-व्यवस्था से जुड़ी या कोई अन्य समस्या सामने नहीं आई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा कि अभ्यास के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में सामने आए कुछ तकनीकी मुद्दों का समाधान कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘स्थिति बिल्कुल ठीक है और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे परिवार और दोस्तों के साथ जाएं और मतदान करें। मैंने सुबह मतदान किया।’

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने विकाराबाद जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र कोडंगल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के.चंद्रशेखर राव ने सिद्दीपेट जिले के अपने पैतृक गांव चिंतामडका में मतदान किया।

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, फिल्म अभिनेता चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने सुबह के समय मतदान किया।

भाजपा महासचिव बंदी संजय कुमार और हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के माधवी लता ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा