लोकसभा चुनाव तीसरा चरण: मतदान के पहले दो घंटों में औसतन 10.81 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव तीसरा चरण: मतदान के पहले दो घंटों में औसतन 10.81 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 11:18 AM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 11:18 AM IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के पहले दो घंटों में लगभग 10.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मतदान सुबह सात बजे से जारी है और शाम छह बजे तक चलेगा।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत देखा गया, जहां 6.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि पश्चिम बंगाल में पहले दो घंटों में 15.85 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि अन्य राज्यों में, असम में 10.12 प्रतिशत, बिहार में 10.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 13.24 प्रतिशत, दादरा और नगर हवेली तथी दमन एवं दीव में 10.13 प्रतिशत, गोवा में 13.02 प्रतिशत, गुजरात में 9.87 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.45 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 14.43 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 12.94 प्रतिशत मतदान सुबह नौ बजे तक दर्ज किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला वहीं केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 पर और राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।

कर्नाटक के उत्तरी जिलों के अधिकतर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गईं, जिनमें ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक और सुबह की सैर करने वाले लोग थे, जो सुबह-सुबह वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे।

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और भगवंत खुबा तथा कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे उन लोगों में शामिल थे जो कर्नाटक में वोट डालने के लिए जल्दी पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटों, शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बीवाई राघवेंद्र और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और बहुओं के साथ शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा में अपना वोट डाला।

येदियुरप्पा ने मतदान के बाद कहा, ’28 लोकसभा सीटों में से मेरे हिसाब से हम (भाजपा) कम से कम 25 से 26 सीटें जीतने जा रहे हैं। माहौल बहुत अच्छा है। हम जहां भी जाते हैं, लोग कहते हैं मोदी-मोदी, इसका अपना असर होने वाला है।’

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार हैं।

पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र के मालेगांव इलाके में एक मतदान केंद्र पर पहुंचने पर शरद पवार का पारंपरिक ‘आरती’ के साथ स्वागत किया गया।

बूथ पर वोट डालने से पहले दिग्गज नेता कतार में खड़े हुए।

अजित पवार और सुनेत्रा पवार ने बारामती के काटेवाड़ी इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने कहा कि वह कहते रहे हैं कि यह परिवार के सदस्यों के बीच का मुकाबला नहीं है, लेकिन दूसरा पक्ष यह प्रचारित कर रहा है कि यह परिवार के बारे में है और यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वे उनके खिलाफ एक साथ हैं।

तीसरे चरण में लगभग 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। दिग्गज नेताओं में केंद्रीय मंत्री शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), परषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रल्हाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं और 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट, कर्नाटक की 28 में से शेष 14 लोकसभा सीट, छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीट, बिहार की पांच लोकसभा सीट, असम और पश्चिम बंगाल की चार-चार और गोवा की सभी दो लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा