लोकसभा चुनाव : मेघालय में 76.60 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव : मेघालय में 76.60 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 07:52 PM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 07:52 PM IST

शिलांग, 20 अप्रैल (भाषा) मेघालय की दो लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 76.60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी डी आर तिवारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वोत्तर राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 22 लाख से अधिक है।

उन्होंने बताया कि तुरा संसदीय क्षेत्र में 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि शिलांग सीट पर 73.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। तिवारी ने कहा कि 2019 के चुनाव में मतदान 71.23 प्रतिशत था।

तुरा सीट पर मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की छोटी बहन अगाथा संगमा, कांग्रेस के सालेंग ए संगमा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के जेनिथ एम संगमा और एक निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

शिलांग में तीन बार के सांसद और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख विंसेंट एच पाला, वॉयस ऑफ पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार रिकी ए जे सिंगकोन, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अम्पारीन लिंगदोह, क्षेत्रीय डेमोक्रेटिक अलायंस (आरडीए) के रॉबर्टजुन खारजहरीन और दो निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मुकाबला है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप