अल्पसंख्यक आबादी वाली सीटों पर कांग्रेस का भारी नुकसान, 50% सीटें BJP के खाते में, जानिए कितनी सीटें मिली
अल्पसंख्यक आबादी वाली सीटों पर कांग्रेस का भारी नुकसान, 50% सीटें BJP के खाते में, जानिए कितनी सीटें मिली
लोकसभा चुनाव 2019 में जबरदस्त जीत के साथ बीजेपी एकबार फिर सरकार बनाने जा रही है। 2019 की जीत 2014 की जीत से भी काफी बड़ी है, इसबार अकेले बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिले हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को हर स्तर पर फायदा हुआ है, चाहे वो वोट शेयर की बात हो या फिर सीटों की। लेकिन गौर करने वाली एक मुख्य बात ये है कि इसबार बीजेपी ने अल्पसंख्यक सीटों पर भी 2014 के मुकाबले काफी बड़ी बढ़त बनाई है। जबकि कांग्रेस को 2014 के मुकाबले काफी नुकसान झेलना पड़ा है।
बीजेपी को 15 सीटों का फायदा, कांग्रेस ने आधी सीटें गंवाई
बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में 79 सीटें जहां अल्पसंख्यकों की संख्या लगभग 25 फीसदी है, 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। जहां अल्पसंख्यक सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर रहा है, वहीं कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है। 2014 की मोदी लगर में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक बहुल वाली 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वही, 2019 की मोदी सुनामी में कांग्रेस के पाले में सिर्फ 6 सीटें ही आ पाई हैं। 2014 के चुनावों के मुकाबले भाजपा ने कांग्रेस से जो सीटें छीनी हैं, उनमें उत्तर पूर्वी राज्यों में 3 सीटें, वहीं एक सीट कर्नाटक और एक सीट पश्चिम बंगाल की है।

Facebook



