लोस अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा गुजरात चुनाव के कारण आगे बढ़ाया शीतकालीन सत्र
लोस अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा गुजरात चुनाव के कारण आगे बढ़ाया शीतकालीन सत्र
इंदौर। सामान्य तौर पर नवंबर में होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र को आगे बढ़ाए जाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपना पक्ष साफ किया है। उन्होंने कहा कि सत्र को उनकी ही सलाह पर आगे बढ़ाया गया है। लोकसभा अध्यक्ष के मुताबिक सत्र को कब आयोजित किया जाना है, इसका फैसला कैबिनेट कमेटी लेती है, इसमें उनकी भी राय शामिल होती है।
मोरबी में बोले मोदी कांग्रेस का माॅडल हैंड़पंप है, वे बस मलाई खाना जानते है
चुकी फिलहाल, गुजरात चुनाव है, सभी पार्टी के लोग जोर शोर से चुनाव में लगे हुए है। ऐसे में सत्र हंगामेदार रहता है..और जो बिल पास होने है..वो नहीं हो पाते.. लिहाजा, उन्होंने ने ही सलाह दी थी..कि सत्र को थोड़ा आगे बढ़ाया जा सकता है। मेरा एक मात्र मकसद है कि सत्र पूरा चलना चाहिए और उसमें सार्थक बहस होने के साथ ही देशहित में फैसले होने चाहिए।
फेसबुक पर दोस्त बनी ब्यूटीशियन युवती ने नाबालिक से किया “यौन शोषण”
पहले भी कई बार सत्र को आगे पीछे किया गया है इसमें कोई नई बात नहीं है। आप को बता राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया था..कि गुजरात चुनाव की वजह से केन्द्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र का आगे बढ़ा रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



