प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो दो बच्चों की मां ने शख्स पर फेंका तेजाब, Facebook के जरिए हुई थी दोस्ती

love proposal was rejected, the mother of two children threw acid

प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो दो बच्चों की मां ने शख्स पर फेंका तेजाब, Facebook के जरिए हुई थी दोस्ती

Ladki ne lakde ke upar fenka acid

Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: November 21, 2021 4:15 pm IST

नई दिल्लीः प्रेम प्रस्ताव स्वीकार नहीं करने पर एक महिला ने शख्स पर तेजाब फेंक दिया। इससे व्यक्ति बुरी झुलस गया। उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का है।

Read more : कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल 22 नवंबर से खुलेंगे, इस सरकार ने किया फैसला

मिली जानकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम की रहने वाले अरुण कुमार ने महिला प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद गुस्साई महिला ने अरुण कुमार के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वे फेसबुक के जरिए मिले, लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है।

 ⁠

Read more : छत्तीसगढ़: प्राचार्य-व्याख्याता के पद निकली भर्ती, 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

पुलिस ने बताया कि अरुण कुमार महिला से रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन महिला ने उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की और पैसे की मांग करने लगे।” अरुण कुमार अपने साले और दोस्त के साथ आदिमाली के पास एक चर्च गए जहां वे उस महिला से पैसे देने के लिए मिले। चर्च में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि महिला पीछे खड़ी थी और अचानक वह आगे आती है और उसके चेहरे पर तेजाब फेंकती है।

Read more : ‘तारक मेहता..’ की ‘बबीता जी’ ने बादशाह के गाने पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO ने मचाया धमाल 

पुलिस ने कहा कि़ पीड़ित ने खुद को आदिमाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कल मामला दर्ज किया गया और शीबा को आज गिरफ्तार कर लिया गया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।